बुधवार के लिए आईसीआईसीआई डायरेक्ट की वायदा रणनीति

आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने आज जुलाई सीरीज में निफ्टी फ्यूचर (Nifty Futures), एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance), अशोक लेलैंड (Ashok leyland) और आरईसी (REC) के बारे में कारोबारी रणनीति की सलाह दी है। ब्रोकिंग फर्म ने आज अपनी डेरिवेटिव रिपोर्ट में निफ्टी जुलाई फ्यूचर को 8,383 से 8,388 रुपये के बीच के भाव में बेचने की सलाह दी है। इस सौदे के लिए 8350 और 8320 के लक्ष्य हैं, जबकि घाटा काटने का स्तर यानी स्टॉप लॉस 8403 पर रखने के लिए कहा गया है।
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस जुलाई फ्यूचर को 491.50-492.50 रुपये के बीच के भाव पर खरीदने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में लक्ष्य 499.50, 504.50 रुपये और घाटा काटने का स्तर 488 रुपये है। इसके अलावा, अशोक लेलैंड जुलाई फ्यूचर को 83.20 रुपये से उपर के भाव पर खरीदने की सलाह है। अशोक लेलैंड का लक्ष्य 85.20, 86.20 रुपये और घाटा काटने का स्तर 82.20 रुपये है।
वहीं आरईसी जुलाई फ्यूचर के लिए आईसीआईसीआई डायरेक्ट का कहना है कि आज इसे 275.50 से नीचे के भाव पर बेचना चाहिए। इस बिकवाली सौदे में नीचे के लक्ष्य 270.50 और 268.50 रुपये के हैं, जबकि ऊपर घाटा काटने का स्तर 277.50 रुपये का है। ध्यान रखें कि यह सलाह जुलाई फ्यूचर के कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 29 जुलाई 2015)