निफ्टी, बजाज ऑटो और भारती एयरटेल खरीदें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट

icicidirectआईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने नवंबर सीरीज के फ्यूचर में निफ्टी (Nifty), बजाज ऑटो (Bajaj Auto) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) को खरीदने की सलाह दी है।

ब्रोकिंग फर्म ने आज बुधवार को अपनी रिपोर्ट में निफ्टी नवंबर फ्यूचर को 10335-10345 के बीच खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे में 10390.00 के लक्ष्य रखने की सलाह है। सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 10,315.00 बताया गया है।
बजाज ऑटो नवंबर फ्यूचर को 3304.00-3314.00 रुपये के बीच खरीदने की सलाह है। इस सौदे का लक्ष्य 3344.40/3378.80 रुपये है, जबकि इसमें घाटा काटने का स्तर 3,278.50 रुपये बताया गया है।
भारती एयरटेल नवंबर फ्यूचर को 505.00-506.00 रुपये के बीच खरीदने और 511.20/516.30 रुपये के लक्ष्य रखने की सलाह है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 500.50 रुपये रखने के लिए कहा गया है।
ध्यान रखें कि यह सलाह नवंबर फ्यूचर के कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं
(शेयर मंथन, 22 नवंबर 2017)