इस हफ्ते के लिए आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) की पसंद

आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने इस हफ्ते के लिए लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen and Toubro) और टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals) में सौदे करने की सलाह दी है।

इस ब्रोकिंग फर्म की साप्ताहिक तकनीकी रिपोर्ट में कहा गया है कि लार्सन ऐंड टुब्रो या एलऐंडटी (L&T) को 1665-1655 रुपये के दायरे में खरीदा जा सकता है। इसका शुक्रवार का बंद भाव 1677.75 रुपये है। एलऐंडटी के चार्ट पर हाल की तलहटियों को मिलाती एक रुझान रेखा को इसने शुक्रवार को छुआ है। इस रुझान रेखा से सहारा लेकर पलटने की उम्मीद के आधार पर इसे खरीदने की सलाह देते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि इसका लक्ष्य भाव 1780 रुपये या इससे अधिक का बनता है। वहीं इसमें घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1590 रुपये पर रखने की सलाह दी गयी है। 

टाटा केमिकल्स (426.75 रुपये) के बारे में आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने कहा है कि यह हद से ज्यादा बिकवाली के क्षेत्र में आ गया है और अब यह अपनी रुझान पट्टी (चैनल) के निचले छोर पर है। इसने 422-418 के दायरे में इसे खरीद कर 460 रुपये या इससे अधिक के लक्ष्य रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 405 रुपये पर रखें। 

स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म के ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 30 मार्च 2015)