एमऐंडएम फाइनेंशियल (M&M Financial) का लक्ष्य 298 रुपये : आईसीआईसीआई डायरेक्ट

ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने अपनी साप्ताहिक तकनीकी रिपोर्ट में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल (M&M Financial) को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकिंग फर्म ने इसे 250 से 257 रुपये के दायरे में खरीदने की सलाह दी है।

इसका पिछला बंद भाव 263.10 रुपये का है। इस साप्ताहिक सौदे में 298.00 रुपये का लक्ष्य भाव बताया गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 236.00 रुपये पर रखने को कहा गया है।
आईसीआईसीआई डायरेक्ट की रिपोर्ट में कहा गया है कि जनवरी 2015 में 339 रुपये के उच्च स्तर पर पहुँचने के बाद इस शेयर के भाव में एक सीधी गिरावट आयी थी। उसके बाद की गिरावटों में इसने 235 रुपये के पास एक आधार बनाया है, जहाँ कई सहारे हैं। पिछले हफ्ते इस शेयर का भाव लंबी अवधि की चढ़ती पट्टी (राइजिंग चैनल) के निचले छोर से वापस पलटा है। लिहाजा ब्रोकिंग फर्म का मानना है कि अभी इस शेयर में मध्यम अवधि के कारोबारियों के लिए खरीदारी का एक मौका है, जिसमें वे एक तीखी गिरावट के बाद आ रही वापस उछाल का फायदा उठा सकते हैं। (शेयर मंथन, 22 जून 2015)