छोटी अवधि में भारत फाइनेंशियल, पुंज लॉयड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन खरीदें : सिमी भौमिक

simi bhaumikतकनीकी विशलेषक सिमी भौमिक ने छोटी अवधि में भारत फाइनेंशियल (Bharat Financial), पुंज लॉयड (Punj Lloyd) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (Hindustan Petroleum Corporation)  में खरीदारी की सलाह दी है।

सिमी ने भारत फाइनेंशियल (816) को 820-710 रुपये के स्तर पर थोड़ी मात्रा में खरीद ने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है की अगर यह शेयर 790-795 रुपये के ऊपर बना रहा  है तो इसे हल्की गिरावट आने पर थोड़ा और खरीदें और छोटी अवधि के लिए कैरी करने की सलाह दी है। सिमी ने इसके लिए 840, 851, 863 छोटी अवधि के लिए और मिड-टर्म के लिए 890-910 रुपये का लक्ष्य रखा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर छोटी अवधि के लिए 780 रुपये और मिड-टर्म के बंदी के आधार पर 755 रुपये का लक्ष्य रखने की सलाह है। उन्होंने पुंज लॉयड (23.25) को छोटी अवधि के लिए खरीदने की सलाह दी है। सिमी का कहना है कि यह शेयर 28-29 रुपये तक जा सकता है । उन्होंने इसे होल्ड करने की सलाह दी है।  इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 21 रुपये पर होगा। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन को  (1218.70) को  1220-1210 रुपये के स्तर पर थोड़ी मात्रा में खरीदने के लिए कहा और अगर यह शेयर 1195-1190 रुपये के स्तर पर बना रहता है तो इसे और खरीदने और छोटी अवधि के लिए कैरी करें। इसका लक्ष्य 1236, 1245, 1254 और 1265 रुपये रखने की सलाह है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1180 रुपये है।

स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 01 सितंबर  2016)