छोटी अवधि में क्लैरिस लाइफसाइंसेज, लक्ष्मी एनर्जी और श्रीराम न्यूजप्रिंट : सिमी भौमिक

simi bhaumikतकनीकी विशलेषक सिमी भौमिक ने छोटी अवधि में क्लैरिस लाइफसाइंसेज (Claris Lifesciences), लक्ष्मी एनर्जी (Lakshmi Energy) और श्रीराम न्यूजप्रिंट (Shree Rama Newsprint)  में खरीदारी की  सलाह दी है।

सिमी ने क्लैरिस लाइफसाइंसेज (358.45) को 358-355 रुपये के स्तर पर थोड़ी मात्रा में खरीद ने के लिए कहा है। उन्होंने इसे  छोटी और मध्य अवधि के लिए कैरी करने की सलाह दी है। सिमी ने छोटी अवधि और मध्यम अवधि के लिए 375-390-410-420 रुपये  का लक्ष्य रखा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर छोटी अवधि के लिए 335 रुपये  रखा है। उन्होंने लक्ष्मी एनर्जी (71.25) को 70-71 रुपये के स्तर पर थोड़ी मात्रा में खरीदने की सलाह दी है। सिमी का कहना है अगर यह शेयर 66-67 रुपये के ऊपर बना रहा है तो इसे हल्की गिरावट आने पर थोड़ा और खरीदें और छोटी और मध्य अवधि के लिए कैरी केरें।  छोटी अवधि  के लिए 76-80-84-89-94 रुपये का लक्ष्य रखा है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर छोटे अवधि के लिए 63 रुपये  होगा। श्रीराम न्यूजप्रिंट(36.30) को 35-36 रुपये के स्तर पर थोड़ा खरीदें। छोटी अवधि-मध्य अवधि के  लिए लक्ष्य 42-45-48-51-55 रुपये होगा। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर छोटी अवधि के लिए 29.50 रुपये होगा। 

स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 16 दिसंबर 2016)

IFB