छोटी अवधि में सेलेस्टियल बायोलैब्स, गिन्नी फिलामेंट्स, केरल आयुर्वेद, आरबीएल बैंक और विकास ईकोटेक खरीदें : सिमी भौमिक

simi bhaumikतकनीकी विशलेषक सिमी भौमिक ने छोटी अवधि में सेलेस्टियल बायोलैब्स (Celestial Biolabs), गिन्नी फिलामेंट्स (Ginni Filaments), केरल आयुर्वेद (Kerala Ayurveda), आरबीएल बैंक (RBL Bank) और विकास ईकोटेक (Vikas Ecotech) में खरीदारी की  सलाह दी है।

सिमी ने सेलेस्टियल बायोलैब्स (27) को फिर से 26-27 रुपये के स्तर पर खरीदने के लिए कहा है। उन्होंने इसे  छोटी और मध्य अवधि के लिए कैरी करने की सलाह दी है। सिमी ने इसके लिए 31, 34, 37 और 42-45  का लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 24 या 21 रुपये के नीचे रखने के लिए कहा है। उन्होंने गिन्नी फिलामेंट्स (35) को 35 रुपये के स्तर के पास कम मात्रा में खरीदने की सलाह दी है और गिरावट आने पर 32-33 के स्तर पर और खरीदने को कहा है। सिमी ने इसे छोटी और मध्य अवधि के लिए कैरी करने की सलाह दी है। उन्होंने इसके लिए 39, 43,46 और 50-52 रुपये के लक्ष्य रखने के लिए के कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 29.5 या 27 रुपये के नीचे रखा है। केरल आयुर्वेद (101) को 100-101 रुपये के स्तर के पास कम मात्रा में खरीदने की सलाह दी है और गिरावट आने पर 95-96 के स्तर पर और खरीदने को कहा है। सिमी ने इसे छोटी और मध्य अवधि के लिए कैरी करने की सलाह दी है। उन्होंने इसके लिए 109, 113,122,133 और 145-50 रुपये के लक्ष्य रखने के लिए के कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 92.5 या 85 रुपये के नीचे रखने की सलाह दी है।

इसके अलावा उन्होंने आरबीएल बैंक (478) को 477-478 रुपये के स्तर के पास कम मात्रा में खरीदने की सलाह दी है और गिरावट आने पर 465-70 के स्तर पर और खरीदने को कहा है। सिमी ने इसे छोटी और मध्य अवधि के लिए कैरी करने की सलाह दी है। उन्होंने इसके लिए 490, 510, 522, 535 और 545-555 रुपये के लक्ष्य रखने के लिए के कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 455 या 440 रुपये के नीचे रखने की सलाह दी है। विकास ईकोटेक (20.40) को दोबारा 20-20.50 रुपये के स्तर पर खरीदने और छोटी-मध्य अवधि में कैरी करने के लिए कहा है। इस सौदे में लक्ष्य 24, 26, 29 और 32-35 रुपये होगा। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 18 रुपये या 16 रुपये के नीचे होगा।

स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 01 मार्च 2017)

IFB