निफ्टी पर तकनीकी नजरिया अब भी तेजी का : आनंद राठी

Anand Rathi Securitiesआनंद राठी शेयर ऐंड स्टॉक ब्रोकर्स ने आज गुरुवार को अपनी तकनीकी रिपोर्ट में निफ्टी (Nifty) में अब भी तेजी का रुझान होने की बात कही है।

- कल शुरुआती कारोबार में निफ्टी ने छुआ 10,137.85 का नया रिकॉर्ड स्तर
- आखिरी घंटे में मुनाफावसूली, 10,081 तक फिसला
- बीयरिश एनगल्फिंग संरचना से छोटी मुनाफावसूली संभव
- निफ्टी के समर्थन स्तर 10,030 और 9,944 पर
- ऊँचे शिखर ऊँची तलहटी का बनना जारी, नजरिया अब भी तेजी का
- निफ्टी के बाधा स्तर 10,140 और 10,175 पर

स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते है

(शेयर मंथन, 03 अगस्त 2017)