छोटी अवधि में अरविंद, टोरेंट पावर और मुथूट फाइनेंस खरीदें : सिमी भौमिक

simi bhaumik

तकनीकी विशलेषक सिमी भौमिक ने छोटी अवधि में अरविंद (Arvind), टोरेंट पावर (Torrent Power) और मुथूट फाइनेंस (Muthoot Finance) में खरीदारी की सलाह दी है।

सिमी ने कहा है कि अरविंद (389.10) को दोबारा थोड़ी मात्रा में 389-385 के स्तरों पर खरीदें और छोटी अवधि के लिए रखें। इस शेयर के 380 तक गिरने पर और खरीदारी करें। सिमी ने इसके लिए 397-400-407, 414, और यहाँ तक कि 420-425 का लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 377.50 या 374 रुपये रखें। टोरेंट पावर (201.60) को थोड़ी मात्रा में 200-195 के स्तरों के पास खरीदें और छोटी अवधि के लिए रखें। इसके 190 रुपये के स्तर तक फिसलने पर और खरीदें। सिमी ने इसके लिए 210, 218,22, 233, 239 और यहाँ तक कि 242-252 का लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 187.50 या 184 रुपये रखें।
मुथूट फाइनेंस (474.35) को कम मात्रा में 474-470 के स्तरों के पास खरीदें और 460 के स्तरों के पास एक बार फिर खरीदें। सिमी ने इसके लिए छोटी अवधि में 483, 489, 495, 500, 510 तथा मध्य अवधि में 525-540 का लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 457.50 रुपये या 450 रुपये रखें।

स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 08 अगस्त 2017)