शेयर मंथन में खोजें

छोटी अवधि में वेदांत, अपोलो टायर्स और एलऐंडटी फाइनेंस खरीदें : सिमी भौमिक

simi bhaumik

तकनीकी विशलेषक सिमी भौमिक ने छोटी अवधि में वेदांत (Vedanta), अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) और एलऐंडटी फाइनेंस (L&T Finance) में खरीदारी की सलाह दी है।

सिमी ने कहा है कि वेदांत (289.15) को थोड़ी मात्रा में 289-285 के बीच खरीदें और छोटी अवधि के लिए रखें। इस शेयर के 280 तक गिरने पर और खरीदारी करें। सिमी ने इसके लिए 296, 299, 303, 308-310, और यहाँ तक कि 320-322 का लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 277 या 274 रुपये रखें। अपोलो टायर्स (262.90) को थोड़ी मात्रा में 263-260 के स्तरों के पास खरीदें और छोटी अवधि के लिए रखें। इसके 257/256 रुपये के स्तर तक फिसलने पर और खरीदें। सिमी ने इसके लिए 267, 270, 274, 278, 280 और यहाँ तक कि 285-289 का लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 254 या 252 रुपये रखें।
एलऐंडटी फाइनेंस (172.20) को कम मात्रा में 172-168 के स्तरों के पास खरीदें और 166/165 के स्तरों के पास एक बार फिर खरीदें। सिमी ने इसके लिए छोटी अवधि में 176, 179, 184, 188, 192 तथा मध्य अवधि में 198-205 का लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 162 रुपये या 158 रुपये रखें।

स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 16 अगस्त 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"