शेयर मंथन में खोजें

छोटी अवधि में इंडियाबुल्स हाउसिंग, रेन इंडस्ट्रीज, टाटा ग्लोबल, सीडीएसएल, एस्कॉर्ट्स और कैपिटल फर्स्ट खरीदें : सिमी भौमिक

simi bhaumik

तकनीकी विशलेषक सिमी भौमिक ने छोटी अवधि में इंडियाबुल्स हाउसिंग (Indiabulls Housing), रेन इंडस्ट्रीज (Rain Industries), टाटा ग्लोबल (Tata Global), सीडीएसएल (CDSL), एस्कॉर्ट्स (Escorts) और कैपिटल फर्स्ट (Capital First) में खरीदारी की सलाह दी है।

सिमी ने कहा है कि इंडियाबुल्स हाउसिंग (1,279) को दोबारा थोड़ी मात्रा में 1,279 और 1,270 के बीच खरीदें और छोटी-मध्य अवधि के लिए रखें। इस शेयर के 1,265-1,260 तक गिरने पर और इसमें खरीदारी करें। सिमी ने इसके लिए 1295, 1310, 1324, 1340 और यहाँ तक कि 1,355-70 का लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 1,250 या 1,240 रुपये रखें। रेन इंडस्ट्रीज (178) को दोबारा थोड़ी मात्रा में 178 और 175 के स्तरों के बीच खरीदें और छोटी-मध्य अवधि के लिए रखें। इसके 170/165 रुपये के स्तर तक फिसलने पर और खरीदें। सिमी ने इसके लिए 185, 189, 195, 199, 205 या 210-215 का लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 160 या 155 रुपये रखें। सिमी ने टाटा ग्लोबल (210) को फिर से थोड़ी मात्रा में 210 और 207 के बीच खरीदने की सलाह दी है और छोटी-मध्य अवधि के लिए रखने को कहा है। इस शेयर के 200/202 तक गिरने पर और इसमें खरीदारी करें। सिमी ने इसके लिए 217, 222, 227, 230 और 237-42 का लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 195 या 190 रुपये रखें। सीडीएसएल (382) को दोबारा थोड़ी मात्रा में 382 और 377 के स्तरों के बीच खरीदें और छोटी-मध्य अवधि के लिए रखें। इसके 370-365 रुपये के स्तर तक फिसलने पर और खरीदें। सिमी ने इसके लिए 395, 402, 410, 422, 434, 440 और 448-455 का लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 360 या 350 रुपये रखें।

सिमी ने कहा है कि एस्कॉर्ट्स (666) को दोबारा थोड़ी मात्रा में 666 और 662 के बीच खरीदें और छोटी-मध्य अवधि के लिए रखें। इस शेयर के 655-650 तक गिरने पर और इसमें खरीदारी करें। सिमी ने इसके लिए 675, 682, 687, 695, 700, 710, 717 और 722-730 का लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 645 या 640 रुपये रखें। कैपिटल फर्स्ट (816) को थोड़ी मात्रा में फिर से 816 और 810 के स्तरों के बीच खरीदें और छोटी अवधि के लिए रखें। इसके 800/795 रुपये के स्तर तक फिसलने पर और खरीदें। सिमी ने इसके लिए 825,834,840, 855, 862 और 870-75 का लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 790 या 785 रुपये रखें।

 

स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 21 सितंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"