छोटी अवधि में जस्ट डायल, अजंता फार्मा और ब्लू डार्ट खरीदें : सिमी भौमिक

simi bhaumik

तकनीकी विशलेषक सिमी भौमिक ने छोटी अवधि में जस्ट डायल (Just Dial), अजंता फार्मा (Ajanta Pharma) और ब्लू डार्ट (Blue Dart) में खरीदारी की सलाह दी है।

सिमी ने कहा है कि जस्ट डायल (565) को मौजूदा स्तरों या 555-545 रुपये तक गिरने पर खरीदें। सिमी ने इसके लिए 584, 595, 610 रुपये के शुरुआती और फिर 630-645 रुपये का लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 525 रुपये या 490 रुपये रखें। अजंता फार्मा (1,318) को गिरावट आने पर 1,300-1,290 रुपये के ऊपर रहने तक खरीदें। सिमी ने इसके लिए 1,355-1,370 रुपये के स्तरों पर शुरुआती और फिर 1,410-1,425 रुपये का लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 1,280/1265 रुपये रखें। ब्लू डार्ट (4,185) को छोटी मात्रा में मौजूदा स्तरों या फिर गिरावट आने पर 4,165-4,155 के ऊपर रहने तक खरीदें। 4,050 रुपये तक गिरने पर इसमें और खरीदारी करें। सिमी ने इसके लिए 4250, 4320 और 4400-4420 रुपये का लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 4,000 रुपये रखें।

स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 20 नवंबर 2017)