छोटी अवधि में श्रीराम ईपीसी, इंडो रामा, शांति गियर्स और इंडिया ग्लाइकोल्स खरीदें : सिमी भौमिक

simi bhaumik

तकनीकी विशलेषक सिमी भौमिक ने छोटी अवधि में श्रीराम ईपीसी (Shriram EPC), इंडो रामा (Indo Rama), शांति गियर्स (Shanti Gears) और इंडिया ग्लाइकोल्स (India Glycols) में खरीदारी की सलाह दी है।

सिमी ने कहा है कि श्रीराम ईपीसी (29.55) को मौजूदा स्तरों पर थोड़ी मात्रा में खरीदें और गिरावट आने पर 27-25 रुपये के ऊपर रहने तक इसे और खरीदें। सिमी ने इसके लिए 33, 36, 39 रुपये के शुरुआती और फिर मध्य अवधि के लिए 43-45 रुपये का लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 23 रुपये या 22 रुपये रखें। इंडो रामा (44.40) को मौजूदा स्तरों पर थोड़ी मात्रा में खरीदें और गिरावट आने पर 40/39 रुपये के ऊपर रहने तक इसे और खरीदें। सिमी ने इसके लिए 48, 50, 52, 55 रुपये के शुरुआती और फिर मध्य अवधि के लिए 59-62 रुपये का लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 37 रुपये या 36 रुपये रखें। शांति गियर्स (166.85) को मौजूदा स्तरों पर थोड़ी मात्रा में खरीदें और गिरावट आने पर 160-156 रुपये के ऊपर रहने तक इसे और खरीदें। सिमी ने इसके लिए 175, 182, 189,194 रुपये के शुरुआती और फिर मध्य अवधि के लिए 200-210 रुपये का लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 152 रुपये या 148 रुपये रखें।

इंडिया ग्लाइकोल्स (463.15) को मौजूदा स्तरों पर थोड़ी मात्रा में खरीदें और गिरावट आने पर 455-450 रुपये के ऊपर रहने तक इसे और खरीदें। सिमी ने इसके लिए 476-482-489-495 रुपये के शुरुआती और फिर मध्य अवधि के लिए 510-525 रुपये का लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 445 रुपये या 440 रुपये रखें।

स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 26 दिसंबर 2017)