छोटी अवधि में बजाज इलेक्ट्रिकल्स, फर्स्टसोर्स सॉल्युशंस और इंडिया ग्लाइकोल्स खरीदें : सिमी भौमिक

simi bhaumik

तकनीकी विशलेषक सिमी भौमिक ने छोटी अवधि में बजाज इलेक्ट्रिकल्स (Bajaj Electricals), फर्स्टसोर्स सॉल्युशंस (Firstsource Solutions) और इंडिया ग्लाइकोल्स (India Glycols) में खरीदारी की सलाह दी है।

बजाज इलेक्ट्रिकल्स (620) को मौजूदा स्तरों पर थोड़ी मात्रा में खरीदें। सिमी ने इसके लिए छोटी अवधि में 645, 660, 675, 690 और 710 रुपये के लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर छोटी अवधि में 600 और मध्य अवधि में 580 रुपये रखें। फर्स्टसोर्स सॉल्युशंस (57) को मौजूदा स्तरों पर थोड़ी मात्रा में खरीदें। सिमी ने इसके लिए छोटी अवधि में 60, 63, 66 और 69-72 रुपये के लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर छोटी अवधि में 54 और मध्य अवधि में 52 रुपये रखें।
इंडिया ग्लाइकोल्स (480) को मौजूदा स्तरों पर थोड़ी मात्रा में खरीदें। सिमी का मानना है कि छोटी अवधि में इसके लिए 500, 510, 522, 534, 545 और 570-580 रुपये के लक्ष्य रखने चाहिए। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर छोटी अवधि में 460 और मध्य अवधि में 445 रुपये रखें।

स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 04 अप्रैल 2018)