छोटी अवधि में इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, वेंकीज, प्रिज्म सीमेंट और जुबिलेंट लाइफ साइंसेज खरीदें : सिमी भौमिक

simi bhaumik

तकनीकी विशलेषक सिमी भौमिक ने छोटी अवधि में इंडियाबुल्स रियल एस्टेट (Indiabulls Real Estate), वेंकीज (Venkys), प्रिज्म सीमेंट (Prism Cement) और जुबिलेंट लाइफ साइंसेज (Jubilant Life Sciences) में खरीदारी की सलाह दी है।

सिमी ने कहा है कि इंडियाबुल्स रियल एस्टेट (207) को मौजूदा स्तरों पर थोड़ी मात्रा में खरीदें और गिरावट आने पर 200-198 रुपये के करीब और खरीदें। सिमी ने इसके लिए 215, 220, 224, 230, 237 और 244-250 रुपये के लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर छोटी अवधि के लिए 194 रुपये रखें। वेंकीज (3,900) को मौजूदा स्तरों पर थोड़ी मात्रा में खरीदें और गिरावट आने पर 3,800-3,850 के ऊपर रहने तक इसे और खरीदें। सिमी ने इसके लिए छोटी-मध्य में 4000, 4040, 4090-4120, 4200, 4250, 4300-4350 रुपये के लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर छोटी अवधि के लिए 3,800 रुपये और मध्य अवधि के लिए 3,750 रुपये रखें। प्रिज्म सीमेंट (166.85) को मौजूदा स्तरों पर थोड़ी मात्रा में खरीदें और गिरावट आने पर 120-118 रुपये के ऊपर रहने तक इसे और खरीदें। सिमी ने इसके लिए छोटी-मध्य अवधि में 135, 140, 144,148 और 152-155 रुपये के लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर छोटी-मध्य अवधि के लिए 115/110 रुपये रखें।
जुबिलेंट लाइफ साइंसेज (880) को मौजूदा स्तरों पर थोड़ी मात्रा में खरीदें और गिरावट आने पर 870-865 रुपये के ऊपर रहने तक इसे और खरीदें। सिमी ने इसके लिए छोटी-मध्य अवधि में 895, 910, 925, 940 या 955-965 रुपये का लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर छोटी-मध्य अवधि के लिए 850/840 रुपये रखें।

स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 30 अप्रैल 2018)