सप्ताह के अंतिम दिन चढ़ा अमेरिकी बाजार, डॉव जोंस 141 अंक मजबूत

कारोबारी सप्ताह के आखरी दिन शुक्रवार को अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुआ।

हाल में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और पूर्व एफबीआई निदेशक जेम्स कोमे के बीच उपजे विवाद से अमेरिकी बाजार में भारी गिरावट आयी थी, जिसका नकारात्मक असर एशियाई शेयर बाजारों पर भी पड़ा था। वहीं कल विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में गिरावट आयी, जिनमें यूरो 1.1202 प्रति डॉलर पर पहुँचा।
शुक्रवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 141.82 अंक (0.69%) की बढ़त के साथ 20,804.84 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 28.57 अंक (0.47%) की बढ़त दिखी और यह 6,083.70 पर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 (S&P 500) में भी 16.01 अंक (0.68%) की मजबूती आयी और यह 2,381.73 पर बंद हुआ। इसके अलावा कल अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल के भाव में 1.95% की मजबूती आयी और डब्लूटीआई क्रूड 50.33 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। वहीं कल यूरोपीय बाजार भी मजबूती के साथ बंद हुआ। (शेयर मंथन 20 मई 2017)