हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) को 336.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें : एसएमसी ग्लोबल (SMC Global)

एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) के शेयर के लिए 8-10 महीने की अवधि में 336.00 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है।

यह लक्ष्य भाव कंपनी के शेयर के मौजूदा भाव से 19% ज्यादा है। एसएमसी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2017-18 में हिंदुस्तान जिंक की प्रति शेयर आय (EPS) 22.52 रुपये होगी, जिस पर 14.9 के पीई अनुपात के मूल्यांकन पर इसने 34 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है।
हिंदुस्तान जिंक में निवेश के लिए एसएमसी ने तर्क दिया है कि प्रति वर्ष 10 लाख मीट्रिक टन क्षमता के अलावा यह चांदी की एक प्रमुख उत्पादक कंपनी है। 40.44 करोड़ मीट्रिक टन के कुल आरक्षित एवं संसाधन और 8.9% की औसत जस्ता-सीसा आरक्षित ग्रेड के साथ इसके पास एक विश्वस्तरीय संसाधन आधार है। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में खदान विस्तार परियोजनाओं, फीमर और स्मेल्टर डीबोटलनेकिंग व्यापार से 35-36 करोड़ डॉलर का राजस्व प्राप्त करने का आंदाजा लगाया है। इसके अलावा हिंदुस्तान जिंक ने जून में समाप्त हुई तिमाही में 233 किलो टन खनन धातु का उत्पादन किया जो पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में हुए उत्पादन से 84% अधिक है। साथ ही इस दौरान कंपनी का एकीकृत जिंक धातु उत्पादन 91% बढ़ कर 194 किलो टन और एकीकृत बिक्री योग्य धातु का उत्पादन 42% अधिक 35 किलो टन रहा।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया है कि हिंदुस्तान जिंक ने जनवरी-मार्च 2017 के दौरान 82 करोड़ रुपये की लागत से 16 मेगावाट के कैप्टिव सौलर फार्म्स शुरू किये, जिससे कंपनी को नवीकरणीय शक्ति लक्ष्य प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। वहीं वित्तीय मोर्चे पर देखें तो चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इसका शुद्ध लाभ 81% की जोरदार वृद्धि के साथ 1,876 करोड़ रुपये और कुल राजस्व 79% की वृद्धि के साथ 4,961 करोड़ रुपये रहा। (शेयर मंथन, 22 जुलाई 2017)