शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी सपाट

गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सपाट स्थिति में कारोबार कर रहे हैं।

कोई भी घरेलू रुझान या कारक न होने के कारण निवेशकों की निगाह कच्चे तेल की कीमतों और अन्य वैश्विक संकेतों की ओर है। आज निफ्टी 10,342.30 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 10,358.45 के स्तर पर खुला है। करीब 9.30 बजे यह सपाट 10,342.60 अंक पर चल रहा है। वहीं सेंसेक्स 33,561.55 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 33,575.91 पर खुलने के बाद 5.21 अंक या 0.02% की मामूली बढ़त के साथ 33,566.76 अंकों के स्तर पर है। इस समय बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में मजबूती है। बीएसई मिडकैप में 0.11% और बीएसई स्मॉलकैल में 0.47% की मजबूती है। साथ ही निफ्टी मिड 100 में 0.12% और निफ्टी स्मॉल में 0.58% की बढ़त है।
सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 17 शेयरों में मजबूती के साथ ही 14 ही शेयरों में कमजोरी है। इस समय सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में से भारती एयरटेल 1.04%, सन फार्मा 0.96%, इन्फोसिस भी 0.83% और ल्युपिन 0.74% ऊपर हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में डॉ रेड्डीज में 2.13%, एशियन पेंट्स में 0.86%, कोटक महिंद्रा बैंक में 0.84% और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 0.52% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 50 शेयरों में से इस समय 32 शेयरों में बढ़त है, जबकि 18 शेयर कमजोर स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 23 नवंबर 2017)