सेंसेक्स ने छुआ रिकॉर्ड स्तर, निफ्टी पहुँचा 11,050 के पार

सकारात्मक वैश्विक रुझानों से बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत हुई है।

आज सेंसेक्स नयी रिकॉर्ड ऊचाई पर पहुँच गया, जबकि निफ्टी ने फिर से 11,050 का आँकड़ा पार कर लिया। सुबह के सत्र में पीएसयू बैंक, फार्मा, ऊर्जा और ऑटो शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 36,519.96 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 36,722.41 पर खुल कर अपने 36,747.87 के सर्वकालिक उच्चतम स्तर तक चढ़ा। 10 बजे के आस-पास सेंसेक्स 139.98 अंक या 0.38% की मजबूती के साथ 36,659.94 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 11,008.05 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 11,060.20 पर खुल कर 49.30 अंक या 0.45% की बढ़त के साथ 11,057.35 पर चल रहा है।
वहीं शुरुआती कारोबार में छोटे-मॅंझोले सूचकांक में मिला-जुला कारोबार हो रहा है। बीएसई मिडकैप में 0.17% की कमजोरी और बीएसई स्मॉलकैप में 0.27% की बढ़त है। जबकि निफ्टी मिड 100 0.22% की गिरावट और निफ्टी स्मॉल 100 0.29% की मजबूती है। इस समय निफ्टी के 50 में से 34 और सेंसेक्स के 31 शेयरों में से 20 शेयर मजबूत स्थिति में है। (शेयर मंथन, 18 जुलाई 2018)