बाजार में गिरावट, निफ्टी फिसला 11,000 के नीचे

धातू और वाहन शेयरों में गिरावट के कारण बुधवार को बाजार में कमजोरी आयी।

हालाँकि सवा 12 बजे तक बाजार मजबूत स्थिति में रहा, जिससे सेंसेक्स ने एक नया रिकॉर्ड स्तर छुआ। मगर संसद अध्यक्ष द्वारा मोदी सरकार के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्ताव स्वीकार किये जाने से बाजार में बिकवाली देखी गयी।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 36,519.96 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 36,722.41 पर खुला और कारोबार के दौरान 36,747.87 अंकों के शिखर तक चढ़ा। आखिर में सेंसेक्स 146.52 अंक या 0.40% की कमजोरी के साथ 36,373.44 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,008.05 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 11,060.20 पर खुल कर 27.60 अंक या 0.25% की कमजोरी के साथ 10,980.45 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,076.20 और निचला स्तर 10,956.30 का रहा।
दूसरी तरफ आज छोटे-मंझोले बाजारों में अधिक कमजोरी दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 1.27% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.95% की कमजोरी आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 1.05% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 1.11% नीचे फिसले।
बीएसई के 31 शेयरों में 8 शेयरों में मजबूती और 23 शेयरों में कमजोरी रही। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से ओएनजीसी में 2.69%, एशियन पेंट्स में 0.95%, यस बैंक में 0.92%, एचडीएफसी में 0.91%, हीरो मोटोकॉर्प में 0.63% और बजाज ऑटो में 0.32% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से टाटा स्टील में 5.22%, वेदांत में 2.74%, ऐक्सिस बैंक में 2.57%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 2.37%, टाटा मोटर्स में 2.19% और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 2.05% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 21 शेयरों में तेजी के साथ 28 शेयरों में मंदी रही, जबकि एक शेयर सपाट बंद हुआ। (शेयर मंथन, 18 जुलाई 2018)