अंतिम कारोबारी हफ्ते में 74% से अधिक तक उछले ये शेयर

शुक्रवार को समाप्त हुए कारोबारी सप्ताह में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में मजबूती दर्ज की गयी।

सप्ताह के दौरान सेंसेक्स ने 38,076.23 और निफ्टी ने 11,495.20 का नया सर्वकालिक उच्चतम स्तर छुआ। इस दौरान धातू में 1.6%, बैंक में 1.5%, मीडिया में 1.2%, वित्तीय सेवा और ऊर्जा दोनों में 1.1% की बढ़ोतरी हुई। जबकि फार्मा में 3.8% और इन्फ्रा में 0.7% की गिरावट आयी।
इसी बीच कई शेयरों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए 74% से अधिक की मजबूती हासिल की। इनमें ओसीएल आयरन में सबसे अधिक 74.33%, डायमाइंस ऐंड केमिकल्स में 67.86%, वीसा स्टील में 47.98%, पीबीए इन्फ्रास्ट्रक्चर में 46.27%, द यमुना सिंडिकेट में 45.86%, पर्ल पॉलिमर्स में 45.51%, रोहित फेरो में 45.41% और राशि इलेक्ट्रोड्स में 45.23% की वृद्धि दर्ज की गयी।
इसके अलावा सवाका बिजनेस, एचबी स्टॉकहोल्डिंग, हिल्टन मेटल, एमबीएल इन्फ्रास्ट्रक्चर्स, मैक्सिमा सिस्टम्स, हिसार मेटल, ओके प्ले, एनपीआर फाइनेंस, सायबरनेट इन्फोटेक और एक्सेल ट्रांसमैटिक में 33.60% से 42.00% तक की मजबूती आयी। (शेयर मंथन, 11 अगस्त 2018)