बैंकिंग शेयरों और सकारात्मक रुझानों से मिला बाजार को सहारा, 284 अंक चढ़ा सेंसेक्स

कारोबारी सप्ताह के आखरी दिन शुक्रवार को बैंकिंग शेयरों में खरीदारी और सकारात्मक वैश्विक रुझानों से बाजार में मजबूती दर्ज की गयी।

बैंक के अलावा बाकी सभी सेक्टरों के सूचकांक भी हरे निशान में बंद हुए, जिनमें धातू, एफएमसीजी और फार्मा शेयरों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उधर तुर्की की मुद्रा में हुई वापसी और अमेरिका-चीन के व्यापार बातचीत पर राजी होने से वैश्विक बाजारों में भी बढ़ोतरी हुई है।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 37,663.56 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 37,898.60 पर खुला और कारोबार के दौरान 38,022.32 अंकों के उच्च स्तर तक चढ़ा। आखिर में सेंसेक्स 284.32 अंक या 0.75% की मजबूती के साथ 37,947.88 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,385.05 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,437.15 पर खुल कर 85.70 अंक या 0.75% की बढ़ोतरी के साथ 11,470.75 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,486.45 और निचला स्तर 11,431.80 का रहा।
दूसरी तरफ छोटे-मंझोले बाजारों में भी मजबूती आयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.88% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.94% की वृद्धि हुई। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 1.15% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 0.98% ऊपर चढ़े।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 35 शेयरों में मजबूती और 15 शेयरों में कमजोरी आयी। बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 21 शेयरों में मजबूती और 10 शेयरों में कमजोरी आयी। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से यस बैंक में 3.76%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 3.18%, वेदांत में 3.09%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 2.63%, टाटा मोटर्स में 2.47% और आईटीसी में 2.27% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से हीरो मोटोकॉर्प में 1.14%, ओएनजीसी में 0.61%, मारुति सुजुकी में 0.58%, कोल इंडिया में 0.44%, पावर ग्रिड में 0.35% और बजाज ऑटो में 0.23% की कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 17 अगस्त 2018)