बाजार में लौटी हरियाली, निफ्टी फिर से पहुँचा 11,000 के ऊपर

लगातार पाँच कारोबारी सत्रों में आयी गिरावट के बाद मंगलवार को बाजार में मजबूती दर्ज की गयी।

सेंसेक्स 347 अंक उछला, जबकि निफ्टी फिर से 11,000 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। आज वाहन, धातू, फार्मा, आईटी और वित्तीय शेयरों में खरीदारी देखी गयी। केवल इन्फ्रा और ऊर्जा शेयरों में कमजोरी आयी। आज विदेशी निवेशकों ने 523.94 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की, जबकि घरेलू निवेशकों ने 1,527.67 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 36,305.02 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 36,350.25 पर खुला और कारोबार के दौरान 36,705.79 अंकों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। आखिर में सेंसेक्स 347.04 अंक या 0.96% की मजबूती के साथ 36,652.06 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 10,967.40 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,969.95 पर खुल कर 100.05 अंक या 0.91% की बढ़ोतरी के साथ 11,067.45 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,080.60 और निचला स्तर 10,882.85 का रहा।
दूसरी तरफ छोटे-मंझोले बाजारों में मिली-जुली स्थिति रही। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.38% की बढ़त और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.74% की कमजोरी आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 0.09% की वृद्धि और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 1.19% की कमजोरी के साथ बंद हुए।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 35 शेयरों में मजबूती और 15 शेयरों में कमजोरी आयी। बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 20 शेयरों में मजबूती और 11 शेयरों में कमजोरी आयी। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से ऐक्सिस बैंक में 2.96%, एचडीएफसी में 2.95%, कोटक महिंद्रा बैंक में 2.88%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 2.72%, मारुति सुजुकी में 2.66% और सन फार्मा में 2.58% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से पावर ग्रिड में 3.07%, यस बैंक में 2.83%, कोल इंडिया में 1.94%, अदाणी पोर्ट्स में 1.65%, टाटा स्टील में 1.10% और विप्रो में 0.93% की कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 25 सितंबर 2018)