इन्फोसिस (Infosys) का मुनाफा बढ़ा, आय घटी

कारोबारी साल 2013-14 की चौथी तिमाही में आईटी (IT) क्षेत्र की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी इन्फोसिस (Infosys) का कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़ा है।

इस दौरान तिमाही-दर-तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 4.1% बढ़ कर 2,992 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2,875 करोड़ रुपये दर्ज हुआ था। पिछले साल की समान तिमाही से यह 25% ज्यादा है। 

इस दौरान कंपनी की आय तिमाही-दर-तिमाही आधार पर मामूली घटी है। अक्टूबर-दिसंबर 2014 तिमाही में 13,026 करोड़ रुपये की तुलना में जनवरी-मार्च 2014 तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 1.2% घट कर 12,875 करोड़ रुपये रही है। सालाना आधार पर इसमें 23.2% की वृद्धि हुई है। 

इस दौरान कंपनी की प्रति शेयर आमदनी यानी ईपीएस (EPS) में भी इजाफा हुआ है। पिछले साल की समान तिमाही के 41.89 रुपये के मुकाबले इस बार 52.36 रुपये रही है। 

कंपनी के डॉलर लाभ में तिमाही-दर-तिमाही वृद्धि कहीं बेहतर नजर आ रही है। इसने बीती तिमाही में 48.7 करोड़ डॉलर का मुनाफा हासिल किया, जो पिछली तिमाही से 5.2% ज्यादा है। लेकिन सालाना आधार पर इसमें केवल 9.7% वृद्धि दिख रही है। स्वाभाविक रूप से इसमें डॉलर और रुपये की विनिमय दर का असर दिख रहा है। 

कंपनी ने कारोबारी साल 2013-14 के लिए 43 रुपये के अंतिम लाभांश (डिविडेंड) का ऐलान किया है। इस भुगतान के लिए खाता-बंदी (बुक क्लोजर) 31 मई से 14 जून तक (दोनों दिन शामिल) रहेगी। भविष्य के लिए कंपनी ने लाभांश भुगतान की नीति भी बदली है। अब तक कंपनी कर बाद लाभ के 30% तक लाभांश देने की नीति पर चलती रही है, लेकिन अब इसे बढ़ा कर 40% करने का फैसला किया गया है। 

कंपनी ने बीती तिमाही के दौरान 50 नये ग्राहक बनाये हैं। तिमाही के दौरान सकल नयी भर्तियाँ 10,997 रही हैं।

कंपनी ने भविष्य के जो अनुमान सामने रखे हैं, उन्हें बाजार की उम्मीदों से बेहतर माना जा रहा है। इसने डॉलर में अपनी आय 2014-15 के दौरान 7-9% बढ़ने का अनुमान जताया है। वहीं 60 रुपये प्रति डॉलर की विनिमय दर मानते हुए इसने रुपये में अपनी आय में 5.6-7.6% वृद्धि का अनुमान पेश किया है।

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। यह सुबह 09:50 बजे 3.54% की बढ़त के साथ 3349.95 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 15 अप्रैल 2014)