इन्फोसिस (Infosys) के नतीजे अनुमानों के अनुरूप : आईसीआईसीआई डायरेक्ट

आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICIDirect) ने 2013-14 की चौथी तिमाही में इन्फोसिस की आय के आँकड़ों को अपने अनुमानों के अनुरूप माना है।

कंपनी की आय में यूरोप, मैन्युफैक्चरिंग और ईसीएस श्रेणियों में वृद्धि ने योगदान किया है। आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने नतीजों के बाद अपनी टिप्पणी में कहा है कि कंपनी ने 209.2 करोड़ डॉलर की तिमाही आमदनी हासिल की है, जो उसके अनुमान 209.1 करोड़ डॉलर के अनुरूप ही है। इस डॉलर आय में तिमाही-दर-तिमाही 0.4% गिरावट दर्ज की गयी है। हालाँकि रुपये में कंपनी की आमदनी तिमाही-दर-तिमाही 1.2% घट कर 12,875 करोड़ रुपये रही है, जबकि आईसीआईसीआई डायरेक्ट का अनुमान 0.5% गिरावट का था। इस अंतर में डॉलर की विनिमय दर का असर है, क्योंकि अनुमान 61.99 रुपये प्रति डॉलर की विनिमय दर के आधार पर था, जबकि कंपनी के लिए वास्तविक औसत विनिमय दर 61.54 रुपये प्रति डॉलर की रही है।

कंपनी का एबिट मार्जिन इस तिमाही में 25.5% रहा, जो आईसीआईसीआई डायरेक्ट के 24.7% के अनुमान की तुलना में बेहतर रहा। इन्फोसिस का तिमाही मुनाफा 2,992 करोड़ रुपये रहा है, जो आईसीआईसीआई डायरेक्ट के 2,869 करोड़ रुपये के अनुमान की तुलना में कहीं आगे रहा। (शेयर मंथन, 15 अप्रैल 2014)