एमऐंडएम (M&M) ने एचजेडपीसी (HZPC) से मिलाया हाथ

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने एक संयुक्त उपक्रम (JV) समझौता किया है।

एमऐंडएम की एग्री क्षेत्र की सब्सीडियरी कंपनी ने हॉलैंड की एचजेडपीसी (HZPC) के साथ भारत और विदेशों में किसानों को अच्छी गुणवत्ता के आलू बीजों की आपूर्ति कराने के लिए यह संयुक्त उपक्रम बनाया है।

इस संयुक्त उपक्रम में महिंद्रा एग्री की 60% और एचजेडपीसी की 40% हिस्सेदारी होगी। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 2:46 बजे यह 1.21% की बढ़त के साथ 1036.70 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 23 अप्रैल 2014)