भारती इन्फ्राटेल (Bharti Infratel) का मुनाफा 64% बढ़ा

जनवरी-मार्च 2014 तिमाही में भारती इन्फ्राटेल (Bharti Infratel) का कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़ कर 472 करोड़ रुपये रहा है।

पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 287 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 64% की बढ़ोतरी हुई है।

इस दौरान कंपनी की कुल आय 4% बढ़ कर 2,790 करोड़ रुपये रही है, जो कि बीते वर्ष की इसी अवधि में 2,674 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी।

कंपनी की यह खबर आज गुरुवार को आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर शुक्रवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। बुधवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 3.26% की बढ़त के साथ 204.36 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 24 अप्रैल 2014)