एलऐंडटी फाइनेंस (L&T Finance) का मुनाफा मामूली बढ़ा

जनवरी-मार्च 2014 तिमाही में लार्सन ऐंड टुब्रो फाइनेंस होल्डिंगस (Larsen & Toubro Finance Holdings) का कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़ कर 186 करोड़ रुपये रहा है।

पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 171 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह कंपनी का मुनाफा 9% बढ़ा है।

इस दौरान कंपनी का मुनाफा 25% बढ़ कर 1400 करोड़ रुपये रहा है, जो कि बीते वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 1118 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी।

कंपनी की यह खबर बुधवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर शुक्रवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। बुधवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 0.51% की बढ़त के साथ 68.85 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 24 अप्रैल 2014)