जीपीटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स को 71 करोड़ रुपये का ऑर्डर, शेयर 4% तक बढ़ा

जीपीटी ग्रुप की कंपनी जीपीटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड (GPT Infraprojects) को 70.95 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

कंपनी को ये ऑर्डर कानपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी से मिला है। कंपनी के मुताबिक इस ऑर्डर के तहत कानपुर के गंगा बैराज के प्रथम चरण में लोहिया बॉटेनिकल गॉर्डेन का निर्माण किया जाना है। कंपनी को ये ऑर्डर 18 महीने में पूरा करना है।

जीपीटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स ढांचागत निर्माण के साथ रेलवे पटरियों के लिए स्लीपर के निर्माण से जुड़ी हुई है। कंपनी के मुताबिक फिलहाल उनकी ढांचागत निर्माण इकाई के पास 1,887 करोड़ रुपये के ऑर्डर हैं। शेयर में आज सुबह के कारोबार में तेजी देखने को मिली थी। कारोबार के शुरू होते ही शेयर में 4.14% तक की बढ़त देखने को मिली। (शेयर मंथन, 16 मार्च 2015)