इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) का तिमाही मुनाफा 25% बढ़ा

इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) ने साल 2014-15 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च 2015) में 495.27 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया है, जो पिछले साल की समान अवधि से 25% ज्यादा है।

वहीं ठीक पिछली तिमाही, यानी अक्टूबर-दिसंबर 2014 के मुकाबले भी इसमें 10.75% की अच्छी बढ़त दर्ज की गयी है। कंपनी का यह मुनाफा बाजार विश्लेषकों के अनुमानों के मुताबिक ही है। बैंक ने अपनी तिमाही शुद्ध ब्याज आय (NII) 925.14 करोड़ रुपये दर्शायी है और इसमें साल-दर-साल 18.4% की वृद्धि हुई है। 

बैंक ने अपनी संपत्ति गुणवत्ता में भी सुधार दिखाया है। इसका सकल एनपीए पिछले साल की समान तिमाही के 1.12% और ठीक पिछली तिमाही के 1.05% से घट कर 0.81% पर आ गया। वहीं शुद्ध एनपीए भी कुछ घट कर 0.31% रहा। यह पिछले साल की समान तिमाही में 0.33% और ठीक पिछली तिमाही में 0.32% था। 

बैंक के इन तिमाही नतीजों के बाद इसके शेयर भाव में उतार-चढ़ाव नजर आया। नतीजे आते ही पहली प्रतिक्रिया में बीएसई में यह शेयर दिन के ऊपरी स्तर 960.80 रुपये के पास लगभग 957 रुपये तक चला गया, मगर इसके बाद यह फिसल कर लाल निशान में आ गया। अंत में यह 14.90 रुपये या 1.57% के नुकसान के साथ दिन के निचले स्तर के पास 933.10 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 16 अप्रैल 2015)