पीएनबी (PNB) के तिमाही नतीजों ने किया बाजार को निराश, शेयर 7% टूटा

pnb logoपंजाब नेशनल बैंक (Punbaj National Bank) ने आज बेहद निराशाजनक तिमाही कारोबारी नतीजे सामने रखे, जिससे इसके शेयर में बुरी तरह गिरावट आयी।

वित्त वर्ष 2014-15 की चौथी तिमाही में बैंक का मुनाफा पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही की अपेक्षा 61.9% घट कर 307 करोड़ रुपये पर आ गया। इस दौरान बैंक की शुद्ध ब्याज आय (NII) 5.3% घट कर 3,791 करोड़ रुपये रह गयी। बाजार विश्लेषकों के औसत अनुमानों की तुलना में ये आँकड़े काफी कमजोर हैं। मुनाफा तो बाजार अनुमानों के आधे से भी कम है।
डूबे कर्जों (NPA) में भारी वृद्धि के कारण बैंक की संपत्ति गुणवत्ता में काफी गिरावट आयी है। इसका सकल एनपीए (Gross NPA) 2014-15 की तीसरी तिमाही के 5.97% से बढ़ कर 6.55% हो गया। यह 2013-14 की चौथी तिमाही में 5.25% था। वहीं इस तिमाही के दौरान बैंक का शुद्ध एनपीए (Net NPA) साल-दर-साल 1.21% अंक और तिमाही-दर-तिमाही 0.24% अंक बढ़ कर 4.06% हो गया।
इन नतीजों के चलते पीएनबी का शेयर आज एकदम पिट गया। हालाँकि इसने सुबह में कुछ मजबूती का रुझान दिखाया था, मगर नतीजों के बाद अचानक इसमें काफी बिकवाली उभरी। अंत में यह बीएसई में 10.50 रुपये या 6.72% के नुकसान के साथ 145.65 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 08 मई 2015)