अप्रैल में घटी उपभोक्ता महँगाई दर (CPI Inlation)

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (Consumer Price Index) आधारित महँगाई दर अप्रैल के महीने में घट कर चार महीने के निचले स्तर पर आ गयी है।

अप्रैल 2015 में यह 4.86% रही। यह एक महीने पहले मार्च में 5.25% पर और पिछले साल अप्रैल में 8.38% पर थी। उपभोक्ता खाद्य महँगाई (Consumer Food Price Inflation) की दर भी नीचे आयी है। यह पिछले महीने यानी मार्च 2015 के 6.14% और साल भर पहले अप्रैल 2014 में 9.21% के ऊँचे स्तर से घट कर अब अप्रैल 2015 में 5.11% रही।
उपभोक्ता महँगाई दर के ये आँकड़े अर्थशास्त्रियों के अनुमानों के मुताबिक ही हैं। वहीं औद्योगिक उत्पादन के ताजा आँकड़े कमजोर रहने से कुछ बाजार विश्लेषकों में यह धारणा बन रही है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) 2 जून को अपनी नीतिगत समीक्षा बैठक में ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। (शेयर मंथन, 12 मई 2015)