मैगी (Maggi) विवाद से नेस्ले इंडिया (Nestle India) के शेयर में गिरावट जारी

नेस्ले इंडिया (Nestle) की बिक्री में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाले नूडल ब्रांड मैगी पर कई राज्यों में रोक की खबरों से इसका शेयर आज गुरुवार को भी भारी बिकवाली की चपेट में रहा।

बीएसई (BSE) में आज यह 180.30 रुपये या 2.91% की जबरदस्त गिरावट के साथ 6,010.80 रुपये पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में यह 5800 रुपये के निचले स्तर तक फिसल गया था। इसके बाद यह निचले स्तरों से सँभला, मगर फिर भी बड़े नुकसान के साथ ही बंद हुआ।
गौरतलब है कि इस बुधवार को ही दिल्ली सरकार ने मैगी पर 15 दिनों के लिए रोक लगाने का फैसला किया है। इस फैसले के बाद बुधवार को भी नेस्ले इंडिया के शेयर में जबरदस्त गिरावट आयी थी और यह 6807 रुपये से गिर कर 6191 रुपये पर आ गया था। दो दिनों के अंदर ही नेस्ले इंडिया का शेयर 12% लुढ़क चुका है।
मैगी पर कार्रवाई का फैसला सबसे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने किया, जब इसके नमूने में सीसे (Lead) की मात्रा तय सीमा से काफी अधिक पायी गयी। इसने कंपनी को मैगी का एक बैच बाजार से वापस लेने का निर्देश दिया। मई के तीसरे हफ्ते में यह खबर आने के बाद से ही नेस्ले इंडिया के शेयर में रह-रह कर उतार-चढ़ाव आता रहा, मगर अब कई राज्यों में मैगी पर कार्रवाई होने से इसकी गिरावट एकदम तीखी हो गयी है।
तमिलनाडु, गुजरात, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर की सरकारों ने मैगी पर रोक लगा दी है। कर्नाटक में इस पर रोक नहीं लगायी गयी है, लेकिन चेतावनी दी गयी है। वहीं चंडीगढ़ में एक प्रयोगशाला में परीक्षण के बाद इस पर रोक नहीं लगायी गयी।
इस विवाद के बीच बिग बाजार ने अपने स्टोर से फिलहाल नूडल ब्रांडों को हटाने का फैसला किया है। वालमार्ट और मेट्रो ने भी अपने थोक बिक्री केंद्रों (होलसेल स्टोर) से मैगी को हटा दिया है। सेना ने भी अपनी कैंटीनों से इसे हटा लिया है और सैनिकों को इसे नहीं खाने के लिए सावधान किया है।
इस बीच नेस्ले इंडिया ने अपनी ओर से कराये गये परीक्षणों के आधार पर दावा किया है कि मैगी में सीसे की मात्रा तय सीमा से ज्यादा नहीं है। कंपनी ने लोगों के बीच अपनी बात रखने के लिए फेसबुक और ट्विटर जैसे लोक माध्यमों (सोशल मीडिया) पर भी एक अभियान शुरू कर दिया है। (शेयर मंथन, 04 जून 2015)