एस्ट्राजेनेका फार्मा (Astrazeneca Pharma) के शेयर में 20% उछाल

एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया (Astrazeneca Pharma India) ने गुरुवार को भारत में फॉर्क्सिगा (Forxiga) नाम से टाइप-2 मधुमेह (diabetes) की दवा बाजार में उतारी, जिसके चलते कंपनी का शेयर भाव 20% के ऊपरी सर्किट को छू गया।  आज सुबह यह खबर आने के तुरंत बाद इस शेयर में तेजी शुरू हो गयी और जल्दी ही यह 20% की अधिकतम बढ़त के साथ 1,147 के स्तर पर पहुँच गया। यह अंत में ऊपरी सर्किट पर ही बंद हुआ। 
फॉर्क्सिगा टाइप-2 मधुमेह की दवा है जो रक्त शर्करा (blood glucose) के स्तर को कम करने में मदद करती है। इस समय फॉर्क्सिगा को 40 से अधिक देशों में मंजूरी मिली हुई है। भारत में दवाओं के महानियंत्रक (DCGI) से इसे फरवरी 2015 में मंजूरी मिल गयी थी।
एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया के प्रबंध निदेशक संजय मुर्देश्वर ने अपने बयान में कहा है कि "फॉर्क्सिगा चार साल के वैश्विक सुरक्षा और प्रभाव संबंधी आँकड़ों के साथ टाइप-2 मधुमेह के उपचार में एक महत्वपूर्ण प्रगति है। यह मधुमेह की दवाओं के हमारे पोर्टफोलिओ में आयी एक महत्वपूर्ण दवा है, जिससे भारत में 6.3 करोड़ मधुमेह रोगियों को उपचार का एक अतिरिक्त विकल्प मिलेगा।" (शेयर मंथन, 11 जून 2015)