फंड जुटाने की योजना से यूनिटेक (Unitech) के शेयर में तेज उछाल

प्राइवेट इक्विटी निवेशकों से पूँजी जुटाने की योजना पर यूनिटेक (Unitech) के शेयरों में आज शुक्रवार को 7% तक की उछाल देखने को मिली। खबरों के मुताबिक कंपनी ने प्राइवेट इक्विटी निवेशकों से 200 करोड़ रुपये की पूँजी जुटाने की योजना बनायी है। इस धनराशि का इस्तेमाल कंपनी अपनी मौजूदा आवासीय परियोजनाओं के लिए करेगी। कंपनी इस साल कोई भी नयी आवासीय परियोजना न ला कर मौजूदा परियोजनाओं पर ही काम करेगी। 
वित्त वर्ष 2014-15 के दौरान यूनिटेक ने 128.33 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया, जबकि इसके पिछले वर्ष इसे 69.74 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी की आय 2013-14 में 2,953.44 करोड़ रुपये थी, जो बढ़ कर पिछले वित्त वर्ष में 3,431.18 करोड़ रुपये हो गयी।
बीएसई में आज सुबह शुरुआती कारोबार में ही यूनिटेक का शेयर 7.67 रुपये तक चढ़ा, जहाँ यह पिछले बंद भाव से 6.97% ऊपर था। इसके बाद यह थोड़े उतार-चढ़ाव के साथ मोटे तौर पर मजबूती के साथ ही चलता रहा। बाजार बंद होने से कुछ मिनट पहले यह 0.39 रुपये या 5.44% की उछाल के साथ 7.56 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 12 जून 2015)