लार्सन ऐंड टुब्रो (L&T) को मिला 2,715 करोड़ रुपये का अनुबंध

भारत की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) ने अपने पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एल ऐंड टी हाइड्रोकार्बन इंजीनियरिंग (L&T Hydrocarbon Engineering) के लिए ओएनजीसी (ONGC) से 2,715 करोड़ रुपये का ऑफशोर अनुबंध (offshore contract) हासिल किया है।

यह अनुबंध ओएनजीसी की परियोजना के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धी बोली में हासिल किया गया है। एलऐंडटी ने अपने एक बयान में बताया कि इस परियोजना में इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण और स्थापना के काम शामिल हैं।
एल ऐंड टी की एक अन्य सहायक कंपनी, एल ऐंड टी मैटलर्जिकल ऐंड मैटेरियल हैंडलिंग (L&T-MMH) ने 22 जून को अपने विभिन्न कार्यक्षेत्रों में 1,507 करोड़ रुपये के नये आदेश हासिल किये हैं। बीएसई में आज लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर आखिरी मिनटों में आयी गिरावट के बीच 15.45 रुपये या 0.88% नीचे 1749.60 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 24 जून 2015)