शेयर मंथन में खोजें

टाटा स्टील (Tata Steel) पर उदासीन रुख : एंजेल ब्रोकिंग

एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking ) ने टाटा स्टील (Tata Steel) के तिमाही नतीजों के बाद जारी अपनी रिपोर्ट में इसके शेयरों के लिए उदासीन रुख बरकरार रखा है।

ब्रोकिंग फर्म ने टाटा स्टील के तिमाही नतीजों को अपने अनुमान से कमजोर बताया है। टाटा स्टील की तिमाही कंसोलिडेटेड आय सालाना आधार पर 16% घट कर 28,039 करोड़ रुपये रही है, जबकि एंजेल ने 29,305 करोड़ रुपये की आय का अनुमान लगाया था। कंसोलिडेटेड एबिटा 814 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 54% कम है। यह एबिटा एंजेल के 1,176 करोड़ रुपये के अनुमान से काफी नीचे है। एबिटा अनुमान से नीचे रहने के कारण कंसोलिडेटेड शुद्ध घाटा (विशेष मदों को छोड़ कर) भी 1,387 करोड़ रुपये के अनुमान के मुकाबले बढ़ कर 1,415 करोड़ रुपये रहा है। विशेष मदों को मिला कर कंपनी का शुद्ध घाटा 2,217 करोड़ रुपये का रहा है।
ब्रोकिंग फर्म के मुताबिक यूरोप में खराब प्रदर्शन की वजह से कंपनी का एबिटा निराशाजनक रहा है। इसी कारण से ब्रोकिंग फर्म ने कंपनी के शेयर के प्रति उदासीन रुख बरकरार रखा है।
टाटा स्टील ने अपने कारोबारी नतीजे गुरुवार शाम को बाजार बंद होने के बाद पेश किये थे। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में इसके शेयर में भारी गिरावट दिखी, मगर सुबह के निचले स्तरों से सँभलते हुए यह अंत में अच्छी तेजी के साथ बंद हुआ। बीएसई में यह गुरुवार के बंद भाव 226.15 रुपये की तुलना में सुबह 215.00 रुपये पर खुला, और यही इसका दिन का सबसे निचला स्तर भी रहा। वहाँ से सँभलते हुए यह 239.10 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में यह 7.85 रुपये या 3.47% की उछाल के साथ 234.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 05 फरवरी, 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"