मदरसन सूमी के नतीजों के बाद शेयर में तेज गिरावट

वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही में मदरसन सूमी सिस्टम्स (Motherson Sumi Systems Ltd) का लाभ 20.9% बढ़ कर 307.35 करोड़ रुपये हो गया।

पिछली समान तिमाही में कंपनी का लाभ 254.21 करोड़ रुपये रहा था। इस अवधि में कंपनी की आय 9,153.81 करोड़ रुपये के मुकाबले 7.8% बढ़ कर 9,863.39 करोड़ रुपये हो गयी है। 

बीएसई में मदरसन सूमी का शेयर 271.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मंगलवार को 271.45 रुपये पर खुला। शुरुआत में शेयर 277 रुपये के स्तर तक बढ़े। लेकिन फिर गिरावट शुरू हुई। तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद गिरावट तेज हो गयी और अपराह्न करीब 2.31 बजे कंपनी के शेयर में 27.90 रुपये (10.28%) की गिरावट के साथ 243.55 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 09 फरवरी 2016)