ब्रिटानिया (Britannia) का लाभ 51% बढ़ा, शेयर में उतार-चढ़ाव

तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद आज बुधवार को बीएसई में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries) का शेयर 2,777.85 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 2,844.00 रुपये पर खुला।

कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 2870.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़े। लेकिन दोपहर करीब 12.18 बजे कंपनी के शेयर में 2.85 रुपये (0.10%) की गिरावट के साथ 2,775.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं।

वित्त वर्ष 2015-16 ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का लाभ 51.21% बढ़ कर 207.59 करोड़ रुपये हो गया है। पिछली समान तिमाही में लाभ 137.28 करोड़ रुपये रहा था। इस अवधि में कंपनी की आय 2052.92 करोड़ रुपये के मुकाबले 10.46% बढ़ कर 2267.71 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने मंगलवार को कारोबार समाप्त होने के बाद तिमाही नतीजों की घोषणा की थी। (शेयर मंथन, 10 फरवरी 2016)