अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) के तिमाही नतीजों के बाद शेयर में तेज गिरावट

तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद बुधवार को बीएसई में अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma Ltd) के शेयर पिछले बंद स्तर 743.30 रुपये की तुलना में 739.90 रुपये पर खुले।

दोपहर करीब 1.12 बजे कंपनी के शेयर में 81.15 रुपये (10.92%) की गिरावट के साथ 662.15 रुपये पर सौदे हो रहे हैं।

वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही में अरबिंदो फार्मा का लाभ 39.1% बढ़ कर 534.95 करोड़ रुपये हो गया है। पिछली समान तिमाही में कंपनी का लाभ 384.35 करोड़ रुपये रहा था। इस अवधि में कंपनी की आय 3202.08 करोड़ के मुकाबले 9.37% बढ़ कर 3502.37 करोड़ हो गयी है। कंपनी ने मंगलवार शाम कारोबार बंद होने के बाद अपने तिमाही नतीजों की घोषणा की थी। (शेयर मंथन,10 फरवरी 2016)