इंडिया सीमेंट (India Cement) का लाभ 5.46 करोड़ रुपये बढ़ा, आय 9.95% घटी

वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही में इंडिया सीमेंट (India Cement) का लाभ बढ़ कर 5.46 करोड़ रुपये हो गया है।

पिछली समान तिमाही में कंपनी को 11.68 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस अवधि में कंपनी की आय 1040.6 करोड़ रुपये के मुकाबले 9.95% घट कर 937.05 करोड़ रुपये हो गया है।

बीएसई में इंडिया सीमेंट के शेयर 81.60 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज बुधवार को 81.05 रुपये पर खुले। तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद दोपहर करीब 2.40 बजे कंपनी के शेयर में 3.70 रुपये (4.53%) की गिरावट के साथ 77.90 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन,10 फरवरी 2016)