सिप्ला (Cipla) का लाभ 4.7% बढ़ा, आय 13.5% बढ़ी

वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सिप्ला (Cipla) का लाभ 4.7% बढ़ कर 343.2 करोड़ रुपये हो गया है।

पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में कंपनी का लाभ 327.85 करोड़ रुपये रहा था। इस अवधि में कंपनी की आय 2,806.12 करोड़ रुपये के मुकाबले 13.5% बढ़ कर 3,185.85 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने कारोबार बंद होने के बाद तिमाही नतीजे पेश किये। इस अवधि में कंपनी का एबिटा 18.1% घट कर 454 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछली समान तिमाही में 554 करोड़ रुपये रहा था

बीएसई में सिप्ला के शेयर 556.50 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज बुधवार को 553.00 रुपये पर खुले। दोपहर के कारोबार में यह 535.00 रुपये तक फिसल गया, जहाँ इसमें पिछले दिन के मुकाबले 3.9% की गिरावट दिख रही थी। अंत में यह 17.65 रुपये (3.17%) की गिरावट के साथ 538.85 पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 10 फरवरी 2016)