एसीसी (ACC) के तिमाही नतीजों के बाद शेयर में गिरावट

तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद गुरुवार को बीएसई में एसीसी (ACC) के शेयर में गिरावट देखी जा रही है।

यह शेयर पिछले बंद स्तर 1,269.05 रुपये की तुलना में आज 1251.00 रुपये पर खुला। दोपहर करीब 1 बजे यह 28.45 रुपये (2.24%) की गिरावट के साथ 1,240.60 रुपये पर सौदे हो रहे है।

कल जारी आँकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही में एसीसी का लाभ 49.42% घट कर 587.6 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में कंपनी का लाभ 1161.82 करोड़ रुपये रहा था। इस अवधि में कंपनी की आय 11,995.42 करोड़ के मुकाबले 0.7% घट कर 11916.94 करोड़ रुपये हो गयी है। इस अवधि में कंपनी का एबिटा 8.94% बढ़ कर 280 करोड़ हो गयी है। पिछले समान तिमाही में कंपनी का एबिटा 257 करोड़ रुपये रहा था। कपंनी ने बुधवार को कारोबार समाप्त होने के तिमाही नतीजों की घोषणा की थी। (शेयर मंथन,11 फरवरी 2016)