एसबीआई (SBI) का लाभ 67.1% घटा, आय 4.62% बढ़ी

वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) यानी एसबीआई का लाभ 67.1% घट कर 1,259.49 करोड़ रुपये हो गया है।

पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में कंपनी का लाभ 3,828.20 करोड़ रुपये रहा था। इस अवधि में कंपनी की आय 64,604.62 करोड़ के मुकाबले 4.62% बढ़ कर 67,593.89 करोड़ रुपये हो गयी है। 

बीएसई में एसबीआई बैंक के शेयर 158.95 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज गुरुवार को 159.95 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह 167.45 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। दोपहर 2:12 बजे कंपनी के शेयर में 2.95 रुपये (1.86%) की गिरावट के साथ 156.00
रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 11 फरवरी 2016)