यूनियन बैंक (Union Bank of India) का लाभ 74.02% घटा, शेयर में गिरावट

वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही में यूनियन बैंक (Union Bank of India) का स्टैंडअलोन लाभ 74.02% घट कर 78.54 करोड़ रुपये हो गया है।

पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में कंपनी का लाभ 302.42 करोड़ रुपये रहा था। इस अवधि में कंपनी की आय 8,921 करोड़ रुपये के मुकाबले 1.35% घट कर 8,802.06 करोड़ रुपये हो गयी है।

बीएसई में यूनियन बैंक के शेयर 122.80 रुपये के पिछले बंद स्तर तुलना में आज गुरुवार को 122.30 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह 117.00 रुपये तक फिसल गया, जहाँ इसमें पिछले दिन के मुकाबले 3.9% की गिरावट दिख रही थी, हालाँकि बाद में इसके भाव में सुधार देखने को मिला। अंत में यह शेयर 4.00 रुपये (3.26%) की गिरावट के साथ 118.80 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 11 फरवरी 2016)