कोल इंडिया (Coal India) का लाभ 13.96% बढ़ा, आय 5.05% बढ़ी

तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद बीएसई में कोल इंडिया (Coal India) के शेयर में गिरावट देखी जा रही है।

यह शेयर 305.05 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज शुक्रवार को 307.90 रुपये पर खुले। शुरुआती कारोबार में करीब 10.55 बजे यह शेयर 2.45 रुपये (0.80%) की गिरावट के साथ 305.70 रुपये पर सौदे हो रहे है। 

कल जारी आकड़ों के मुताबिक कोल इंडिया का  लाभ 13.96% बढ़ कर 3,718.25 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में कंपनी का लाभ 3,262.49 करोड़ रुपये रहा था। इस अवधि में कंपनी की आय 5.05% बढ़ कर 20,953.35 करोड़ रुपये हो गयी है। पिछली समान तिमाही में कंपनी की आय 19,944.86 करोड़ रुपये रही थी। (शेयर मंथन, 12 फरवरी 2016)