आमदनी बढ़ने से हुई ग्रासिम (Grasim) के मुनाफे में वृद्धि

ग्रासिम (Grasim) ने अपने वित्तीय नतीजे घोषित कर दिये हैं।

कंपनी का जनवरी-मार्च में शुद्ध मुनाफा 1,063.62 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 1,055.26 करोड़ रुपये था। ग्रसिम की कुल तिमाही आय पिछले साल की समान तिमाही के 1,0763.70 करोड़ रुपये के मुकाबले 11409.41 करोड़ रुपये रही। इस प्रकार ग्रासिम के तिमाही मुनाफे में 0.79% और कुल आय में 5.99% की वृद्धि हुई। वहीं कंपनी का सालाना लाभ 3,454.74 करोड़ रुपये से 22.89% अधिक 4,245.61 करोड़ रुपये और कुल सालाना आमदनी 39,196.61 करोड़ रुपये से 5.09% बढ़ कर 41,194.95 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में ग्रासिम का शेयर 1,128.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 1,338.50 रुपये पर खुला। कारोबार के आखरी मिनटों में कंपनी के शेयर में 3.90 रुपये या 0.35% की कमजोरी के साथ 1,125.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 19 मई 2017)