बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) की डिबेंचर आवंटन समिति ने लिया बड़ा फैसला

शुक्रवार को बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) की डिबेंचर आवंटन समिति की बैठक हुई।

बैठक में 10 रुपये प्रति वाले 2,500 गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित करने का फैसला लिया गया, जिससे कंपनी को 250 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे। 19 मई 2020 को परिपक्व होने वाले इन डिबेंचरों पर शून्य कूपन दर है।
बीएसई में बजाज फाइनेंस का शेयर 1,312.45 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 1,328.15 रुपये पर खुला, मगर बाजार में गिरावट के साथ इसमें भी कमजोरी आयी। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 20.95 रुपये या 1.60% की कमजोरी के साथ 1,291.50 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 19 मई 2017)