रेमंड (Raymond) ने मिलाया केवीआईसी से हाथ

वस्त्र और परिधान की प्रमुख कंपनी रेमंड (Raymond) ने खादी ऐंड विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन (केवीआईसी) के साथ समझौता किया है।

रेमंड ने केवीआईसी से समझौते के साथ ही एक नया ब्रांड खादी लेबल शुरू किया है। साथ ही केवीआईसी ने रेमंड को विलेड इंडस्ट्रीज के खादी या खादी उत्पादों की बिक्री, मार्केटिंग और प्रमोट करने की मंजूरी दे दी। इस साझेदारी की मियाद 5 साल है।
बीएसई में रेमंड का शेयर 721.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 725.00 रुपये पर खुला। कारोबार बंदी के समय कंपनी के शेयर में 11.45 रुपये या 1.59% की कमजोरी के साथ 710.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 22 मई 2017)