ओएनजीसी (ONGC) का तिमाही मुनाफा 6.2% घटा

भारतीय सार्वजनिक पेट्रोलियम कंपनी ओएनजीसी (ONGC) ने जनवरी-मार्च 2017 की तिमाही में 4,340 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया।

यह पिछले साल की समान तिमाही में कमाये गये 4,625 करोड़ रुपये के मुनाफे के मुकाबले 6.2% कम रहा। वहीं कंपनी की सकल तिमाही आमदनी 16,237 करोड़ रुपये की तुलना में 33.7% अधिक 21,714 करोड़ रुपये रही। कंपनी का सालाना प्रदर्शन बेहतर शानदार रहा और इसने 16,140 करोड़ रुपये के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 में 10.2% ज्यादा 17,900 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया।
शुक्रवार को बीएसई में ओएनजीसी का शेयर 1.65 रुपये या 0.95% की मजबूती के साथ 175.80 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 212.00 रुपये और निचला स्तर 138.17 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 27 मई 2017)